18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजा सहरसा शहर, निशान यात्रा के साथ एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू

Saharsa News: श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव (Khatu Shyam Mahotsav) मंगलवार को शुरू हुआ. 14वें अजब रंगीला गजब रंगीला  कार्यक्रम के पहले दिन सहरसा (Saharsa) के धर्मशाला रोड स्थित धर्मशाला में पारंपरिक वस्त्रों में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी.

Saharsa News: श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव (Khatu Shyam Mahotsav) मंगलवार को शुरू हुआ. 14वें अजब रंगीला गजब रंगीला  कार्यक्रम के पहले दिन सहरसा (Saharsa) के धर्मशाला रोड स्थित धर्मशाला में पारंपरिक वस्त्रों में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. तकरीबन आठ बजे 400 से भी अधिक लोग हाथों में ध्वज लिए कतारबद्ध हो शहर की सड़कों पर निकल पड़े.

निशान यात्रा धर्मशाला रोड से शुरू होकर रिफ्यूजी कॉलोनी, मासोमात पोखर, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, शंकर चौक, बंगाली बाजार, प्रशांत मोड़, बस स्टैंड, गंगजला चौक, थाना चौक, डीबी रोड, दहलान चौक, होते धर्मशाला रोड पहुची. जहां निसान ध्वज जमा कर दिया गया. कोरोना के कारण महोत्सव के स्थल में परिवर्तन किया गया था. प्रत्येक वर्ष सब्जी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना के कारण बीते वर्ष आयोजन नही हो पाने के बाद धर्मशाला में दो दिवसीय की जगह एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्याम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था.

Undefined
जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजा सहरसा शहर, निशान यात्रा के साथ एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू 4
श्रद्धालुओं पर बरसाये फूल

यात्रा के दौरान कृष्ण भक्त खाटू बाबा की जय, श्याम बाबा की जय, जोर से बोलो जय श्री श्याम के नारे लगाते रहे. जिससे पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा. निशान यात्रा के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह फूल बरसाये गये. गंगजला चौक, महावीर चौक, डीबी रोड, बनगांव रोड व अन्य जगहों पर स्थानीय लोगो ने गुजर रहे श्याम भक्तों पर फूल बरसाए. उन्हें शरबत पिलाया व चॉकलेट भी बांटे. लोगो ने यात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडे शरबत, जल, मिठाई व चॉकलेट की भी व्यवस्था की थी. वहीं दहलान चौक पर दहलान बंधुओ के द्वारा निसान में शामिल लोगों को शरबत, पानी पिलाया गया.

Undefined
जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजा सहरसा शहर, निशान यात्रा के साथ एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू 5
भक्ति धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु

यात्रा में फूलों से सजे रथ पर भगवान श्री कृष्ण की भव्य तस्वीर के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी थी. निशान यात्रा के साथ डीजे भी चल रहे था. जिस पर कृष्णभक्ति से जुड़े भजनों की धुन पर युवा नाचते-थिरकते रहे. यात्रा के  सुरक्षित व सफल संचालन  व महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश यदुका, सचिव बिनोद बगेरिया, गोपाल दहलान, रमेश भीमसरिया, सोनू भीमसरिया, चन्दन डिडवानिया, सौरव दहलान, दीपक सुरेका, विकास खेतान, नितेश अग्रवाल, श्रवण खेतान, राजेश परसुरामपुरिया, नितेश दहलान, पिंकू मस्करा, रितेश तुलस्यान, राजेश पचेरिया, रमेश अग्रवाल, दीपक पंसारी, प्रकाश पचेरिया सहित अन्य लगे रहे. जबकि निशान यात्रा के सुरक्षित समापन के लिए सदर थाना पुलिस और ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र राम, पैंथर के जवान सदल-बल साथ बने रहे.

Undefined
जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजा सहरसा शहर, निशान यात्रा के साथ एक दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव शुरू 6
श्याम बड़ा प्यारा लगे

यात्रा समाप्ति के बाद भक्तों ने धर्मशाला में निसान को अर्पित किया. मंदिर में माथा टेकने के बाद पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. फिर परिसर में सजाये गये दरबार में यजमान कन्हैया सुरेका द्वारा अखंड ज्योति जलायी गयी. अल्प विराम के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ और कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से मौजूद लोगों को झूमा दिया.

  • इनपुट: श्रुति कांत (सहरसा)

Also Read: Bihar News: शराब कारोबार के लिए लूटे 160 गैस सिलिंडर, SP लिपि सिंह के एक्शन से बड़ा खुलासा, तस्करी के लिए ऐसा तरीका जिसे देख पुलिस भी रह गई हैरान 

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें