सरकार द्वारा किये गये कामों को गिना रहे हैं जदयू कार्यकर्ता
सरकार द्वारा किये गये कामों को गिना रहे हैं जदयू कार्यकर्ता
सौरबाजार . सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं और बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गये कामों से जदयू से जुड़े कार्यकर्ता और नेता पंचायत और गांव के लोगों को अवगत करा रहे हैं. साथ ही आगे भी विकास की इस गति को जारी रखने के लिए लोगों को जदयू से मिलकर सहयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रखंड के सभी पंचायतों और नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं द्वारा सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कर लोगों को पार्टी को मजबूत करने की भी अपील कर रहे हैं. साथ ही 14 दिसंबर को सहरसा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है. जदयू नेता डॉ पन्नालाल यादव के नेतृत्व में एक टीम प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में बैठक कर चुकी है. जदयू नेता ने बताया कि पंचायत में पार्टी के प्रति लोगों का सकारात्मक विचार आ रहा है. जिससे पता चलता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी जदयू का प्रदर्शन बेहतर रहेगा और एकबार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने में सफल रहेगी. सभी पंचायतों की बैठक में डाॅ पन्नालाल यादव के अतिरिक्त प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव, मुखिया संजीत गुप्ता, अनिल यादव, विजय कुमार, संतोष यादव, बिनोद यादव, उमेश यादव, पप्पू यादव, सुभाष कुमार, पिंटू यादव समेत अन्य माैजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है