12 नवंबर को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का होगा जिला आगमन : पूर्व विधायक

12 नवंबर को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का होगा जिला आगमन : पूर्व विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:01 PM
an image

जदयू राष्ट्रीय महासचिव के आगमन को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. आगामी 12 नवंबर को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के संगठन की मजबूती सहित अन्य कार्यों को लेकर सहरसा आगमन को देखते मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित गोविंद परिसर में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. पूर्व विधायक डॉ अरुण यादव की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति धर्म के लोगो के लिए ईमानदारी से प्रयास आज तक करते आए हैं. आप लोग भी पार्टी संगठन के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से संगठन धारदार बनेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का आगमन सहरसा में हो रहा है. वे पार्टी संगठन के मजबूती सहित कई विषयों पर कई पालियों में समीक्षा करेंगे. उसकी तैयारी आज से ही करनी शुरू कर दें. बैठक में मौजूद विधान सभा प्रभारी नरेश पासवान ने कहा कि हमारे नेता ईमानदार छवि के हैं. इसलिए संगठन के साथियों को संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना होगा. जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि संगठन की समीक्षा से पार्टी में सक्रियता आती है. इस सक्रियता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा जी जिला के दौरा पर आगामी 12 नवंबर को आ रहे हैं. जिसमें वे सभी स्तर के संगठन के साथियों से रू-ब-रू होंगे व आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए दिशा निर्देश देंगे. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, रणबीर यादव, वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह, युवा अध्यक्ष विनय यादव, मुरारी सिंह, अफरोज आलम, विभूति, भोलेंद्र राय, शंभू सिंह, माणिक लाल दास, विजेंद्र शर्मा अरुण सिंह, नवीन यादव, सुकेश कुमार, छोटू पटेल, पियूष गोयल, राजेश सादा, राज कुमार सिंह, अभिलाष कुमार, मंटू कुमार, देवकी देवी, सुधीर सिंह, शिवू राय, उमेश राय, मो कुदूष, मो नोमान खान, राजेश रंजन, सुनील कुमार, महानंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version