लोगों को सही रास्ता दिखाया करते थे ईशा मसीह

द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में बच्चों ने मनाया क्रिसमस

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:42 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नप क्षेत्र स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में बुधवार को बच्चों ने क्रिसमस मनाया. इस दौरान बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. छोटे-छोटे बच्चों ने सांता का रूप धारण कर अन्य बच्चों के साथ खूब मस्ती की. बच्चों ने झूमकर खुशी का इजहार किया तो शिक्षकों ने सांता का रूप धारण कर बच्चों को निराश न करते हुए टॉफियां बांटी. इससे पूर्व सांता का स्वागत बच्चों ने जिंगल बेल की धुन से किया. इसके बाद बच्चों ने केक काटा और उपस्थित अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मैरी क्रिसमस कहकर सभी को क्रिसमस की बधाई दी. इस मौके पर स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने बताया कि यह पवित्रता का पर्व है. जीसस यानी ईसा मसीह को लेकर मान्यता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी साधारण लोगों के बीच रहकर बहुत ही साधारण तरीके से गुजारी है. यह भी मान्यता है कि कहानियों के माध्यम से जीसस लोगों को सही रास्ता दिखाया करते थे. ताकि हर शख्स को आसानी से उनकी बतायी गयी बातें समझ आ जाये. मैनेजमेंट हेड ने बताया कि ईसा मसीह की कही बातें जिनमें कभी किसी को नुकसान ना पहुंचना, अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना, किसी का बुरा ना सोचना, महिलाओं को गंदी नजरों से नही देखना, गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करे, अपने जीवन की रक्षा करने से पहले दूसरों की रक्षा करना सीखें आदि शामिल है. इस मौके पर शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, ज्योति, नेहा, आशिया, निकिता, शिरत, अंजली, नेंसी, काजल, पूजा, सुधांशु सर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version