23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के घर से तीस लाख से अधिक के गहने व नगदी की हुई चोरी

एमएलटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के घर से तीस लाख से अधिक के गहने व नगदी की हुई चोरी

मामले के उद्भेदन में जुटी सदर थाना पुलिस सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड नंबर 30 स्थित एमएलटी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान में ललित नारायण महाविद्यालय वीरपुर के प्राचार्य राजीव सिन्हा के घर पर एक बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. चोरों ने सोमवार की देर रात्रि प्राचार्य के घर से लगभग तीस लाख रुपये की चोरी की. इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. प्राचार्य राजीव सिन्हा की पत्नी सोनी सहाय ने बताया कि घटना रात के समय हुई जब सभी घर के सदस्य सो रहे थे. चोर छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ व प्राचार्य की मांं के कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद चोरों ने अलमारी व लाॅकर से लगभग तीस से चालीस लाख रुपये के जेवरात व नगद की चोरी कर ली. सीसीटीवी में कैद हुई वारदात घटना के बाद मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें एक नकाबपोश चोर को रेनकोट पहने टॉर्च लेकर चोरी करते देखा गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर पूरी सावधानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. चोरी की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच शुरू की. चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस ने पुलिस लाइन से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. इसके अलावा असूचना इकाई के जयशंकर प्रसाद, पुअनि विक्की रवि दास, पुअनि मनीष कुमार ने भी घंटों तक स्थानीय लोगों से पूछताछ की. चोरी की घटना के बाद इलाके के लोग भयभीत हैं. शहर के पॉश इलाके में इस तरह की बड़ी वारदात से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है. लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में चोरी हुई है. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सदर पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर सदर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वे जल्द से जल्द इस चोरी का उद्भेदन करें एवं दोषियों को पकड़ें. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं एवं जल्द ही दोषियों को पकड़ने में कामयाब होंगे. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व गश्ती बढ़ाने की मांग की. ………………………………………………………………………………………………………….. नए कानून को लेकर चलाया जाएगा ट्रेनों में जागरूकता अभियान सहरसा . बीते एक जुलाई से देश भर में नए कानून को लेकर लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके इसके लिए रेलवे भी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए ट्रेनों व स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिससे यात्रियों को नए कानून के बारे में जानकारी मिल सके. इस बात की जानकारी बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडे ने दी. वहींं सहरसा रेल जीआरपी थाना में नए कानून को लेकर एक बैठक की गयी. जिसमें कई लोगों को इस बारे में जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें