Loading election data...

सूने घर से लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान की हुई चोरी

सूने घर से लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान की हुई चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:34 PM

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार सराही मोड़ वार्ड नंबर 13 में चोरों ने सुनसान घर से लाखों की चोरी कर ली. पीडित सराही निवासी विपिन कुमार गुप्ता पिता लखन लाल गुप्ता ने सदर थाना में आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी है. दिए आवेदन में पीडित ने बताया कि उनके घर के भूतल में बिजली विभाग के सहायक अभियंता भाड़े के रूप में रहते हैं. घर के प्रथम तल व द्वितीय तल पर वे सपरिवार रहता हैं. छठ पूजा में छह एवं सात नवंबर को सोनवर्षा राज में थे. सहायक अभियंता सुधांशु कुमार, निजी कर्मचारी महिषी गोरहोघाट निवासी देवकांत राय पिता कुंज बिहारी राय उनकी अनुपस्थिति में दो दिन तक घर का देखभाल करने एवं रहने के लिए स्वीकार किया था. आठ नवंबर को अपने आवास में पहुंचा तो देखा आगे सड़क की ओर मुख्य द्वारा का ताला बाहर से बंद था. ताला खोलकर अंदर प्रवेश करने पर बरामदा के बगल का ग्रिल का ताला कटा हुआ था. प्रवेश कर प्रथम तल पर जाने पर चारों दरवाजे का ताला कटा हुआ था व गोदरेज का दरवाजा तोड़कर लॉकर भी खुला था. लॉकर से डायमंड ईयर रिंग एक पीस, सोना का एक चेन, मंगलसूत्र एक पीस, पांच लॉकेट सहित कनबाली दो जोड़ा, तीन अंगूठी, ढोलना एक पीस, जितिया दो पीस, कान का टॉप्स एक पीस व चांदी के जेवरात सहित नगद 34 हजार रुपया एक सोनी का ईयरफोन चोरी कर ली गयी. मामला दर्ज कर सदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………… चोरों ने उड़ाई बाइक सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के मिशन गेट के समीप से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीडित हटिया गाछी वार्ड नंबर 29 निवासी गौतम कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. पीडित ने बताया कि अपने दुकान के सामने हीरो स्पलेंडर बाइक लगा कर दुकानदारी कर रहा था. थोड़ी देर के बाद देखा कि बाइक गायब है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………….. नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत को लेकर भाई के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज महिषी. क्षेत्र के झखरा गांव में शुक्रवार को नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत को लेकर मृतका के भाई सिसौना निवासी अजय साह ने अपने बहनोई सहित उसके परिजन व पांच अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में अजय ने लिखा कि दो वर्ष पूर्व उसके बहन की शादी झखरा निवासी लाल बहादुर साह के द्वितीय पुत्र लक्ष्मण साह से हुई थी. गौना के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक लाख दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरा नहीं किये जाने पर सभी ने मिलकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version