दिन दहाड़े पांच लाख के जेवरात सहित नगद 15 हजार की हुई चोरी
गोदरेज से बहुमूल्य सोने एवं चांदी के चार से पांच लाख के जेवर चोरी कर ली गयी.
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 दिनेश नगर में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरी को लेकर पीड़ित दिवाकर यादव ने सदर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार की दोपहर वे अपनी शिक्षिका पत्नी को लाने स्कूल गये थे. इस दौरान चोरों ने चार से पांच लाख के जेवरात एवं नगद 15 हजार रूपये की चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षिका पत्नी को लेकर जब वे दो घंटे बाद घर पहुंचे तो देखा गोदरेज टूटा हुआ है एवं सामान सब बिखरा पड़ा है. गोदरेज से बहुमूल्य सोने एवं चांदी के चार से पांच लाख के जेवर चोरी कर ली गयी. साथ ही गोदरेज में रखे 15 हजार नगद रुपए की भी चोरी कर ली गयी. उन्होंने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ………………………………………………………………………………………. चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटराहा से सदर थाना व टीओपी 2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गुप्त सूचना पर एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर धगजड़ी वार्ड नंबर 11 निवासी सुरेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है. बटराहा वार्ड नंबर 6/41 निवासी देव नारायण ठाकुर का पुत्र रूपेश कुमार ने बाइक चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया था. जिस पर सदर थाना में मामला दर्ज कर सदर थाना की पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी थी. उसी दौरान सोमवार की रात गश्ती कर रहे गश्ती पदाधिकारी विनय कुमार एवं टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि बटराहा पानी टंकी के समीप एक बाइक चोर चोरी की बाइक के साथ खड़ा है. जिसे तुरंत जाने पर पकड़ा जा सकता है. उसके बाद गश्ती पुलिस व टीओपी 2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त स्थल पर पहुंचकर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के बाद उक्त युवक को बाइक के साथ सदर थाना लाया गया. जहां जांच के बाद पता चला कि युवक के पास से बरामद बाइक चोरी का है. उसके बाद पकड़े गये युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ………………………………………………………………………………. पुत्री की गुमशुदगी को लेकर दर्ज करायी रिपोर्ट सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हाथी दास टोला वार्ड नंबर 39 निवासी राम विलास दास ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा कि मेरी पुत्री आंगन कुमारी बीते गुरुवार को दिन में अपनी मां को घर से यह कहकर निकली कि हम दुकान से आ रहे हैं. उसके बाद से वह वापस घर आयी ही नहीं. वह कहीं गुम हो गयी. जिसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. वहीं खोजबीन के दौरान मेरी पुत्री के बिछावन के नीचे एक कागज मिला. जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था. जब उस नंबर पर हमलोगों ने कॉल किया तो उस पर रिंग होने के बाद भी उस फोन को कोई उठाता नहीं है. उसके बाद कई सगे संबंधियों के यहां भी खोजबीन की, लेकिन वहां भी नहीं मिली. मुझे आशंका है कि मेरी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो और उसकी सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगायी है. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है