21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैजनाथपुर में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर जारी धरना में जितेंद्र चौहान ने दिया समर्थन

बैजनाथपुर में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर जारी धरना में जितेंद्र चौहान ने दिया समर्थन

सहरसा. सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 स्थित बैजनाथपुर चौक पर निर्माणाधीन ओवरपास के विरोध व पिलर वाले फ्लाई ओवर की मांग के समर्थन में पिछले तीन दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन के अंतिम दिन शनिवार को नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने धरनास्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर पिछले दो दिनों से स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकान बांदकर समर्थन दिया है. साथ ही आस-पास के दर्जनों गांव के लोग इसको लेकर आक्रोशित हैं. ओवर पास बनने से बैजनाथपुर चौक दो भागों में विभक्त हो जायेगा. जिससे चौक का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इससे बड़ी संख्या में यहां के व्यवसायी प्रभावित होंगे. जिनका व्यापार चौपट हो जायेगा. साथ ही सैकड़ों सब्जी विक्रेता, ढेले वाले भुखमरी के कगार पर चले जायेंगे. इस आने वाले संकट से निजात का एक मात्र समाधान फ्लाई ओवर ही है. जिससे यहां का समृद्ध बाजार नहीं उजडेगा. लोगों की मांग है कि ओवर पास की जगह फ्लाई ओवर का निर्माण हो. फ्लाईओवर के दोनों साइड एप्रोच पथ दुरुस्त हो. वर्तमान में स्थिति इतनी खराब है की एप्रोच पथ कीचड मय हो गया है. मिनट मिनट पर जाम लग जा रहा है. दोपहिया, तीन पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. संघर्ष समिति संयोजक रमेश शर्मा ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा. अनशन से लेकर सड़क जाम तक किया जायेगा. मौके पर संजय गुप्ता, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, उमेश यादव, संतोष कुमार, राज किशोरी यादव, योगेंद्र गोस्वामी, मनोज शर्मा, दिनेश यादव, दिलखुश यादव, रामस्वरूप साह, विष्णुदेव मेहता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें