एनसीसी के माध्यम से सशस्त्र बलों में शामिल होना करियर का अच्छा विकल्पः ग्रुप कमांडर

एनसीसी के माध्यम से सशस्त्र बलों में शामिल होना करियर का अच्छा विकल्पः ग्रुप कमांडर

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 7:31 PM

17 बिहार बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय केंद्रीय वार्षिक प्रशिक्षण का ग्रुप कमांडर ने किया निरीक्षण, सहरसा . 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के तहत आयोजित 10 दिवसीय केंद्रीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 31 अगस्त से ओटीसी बरौनी में किया जा रहा है. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भागलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने कैंप स्थल का दौरा किया.कैडेट्स ने उनके पधारने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद कैंप प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में कैंप कमांडेंट कर्नल बी सत्यनारायण व डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पीके चौधरी ने विस्तार से बताया. ग्रुप कमांडर ने कैंप का निरीक्षण कर सभी कैडेटों को संबोधित करते एनसीसी के उद्देश्यों को प्राप्त करने, जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देते उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. ग्रुप कमांडर ने कहा कि छात्रों ने एनसीसी ज्वाइन कर जीवन का एक अच्छा निर्णय लिया है. एनसीसी प्रमाण-पत्र केवल नौकरी पाने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहायक है. उन्होंने बताया कि एनसीसी के माध्यम से सशस्त्र बलों में शामिल होना करियर का एक अच्छा विकल्प है. अपने एनसीसी के अनुभवों को एवं इसके लाभों के बारे में बताकर अन्य छात्रों को भी प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों, एएनओ एवं पीआई स्टाफ की सराहना करते कहा कि एनसीसी कैडेट्स उनके अनुभवों से प्रेरणा लें एवं सशस्त बलों में शामिल होकर देश की सेवा में अपना योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version