Loading election data...

एनडीआरएफ के साथ हुआ संयुक्त मॉक ड्रिल, सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं यात्री सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित करना था

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 6:14 PM
an image

सहरसा सुरक्षा एवं संरक्षा को लेकर शुक्रवार को सहरसा जंक्शन पर मॉक ड्रिल सफल रहा. रेलवे यार्ड में एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 9वीं बटालियन के साथ रेलवे कर्मचारी एवं स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने भाग लिया. रेल अधिकारियों की मानें तो इस ड्रिल का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की चौकसी एवं कुशलता की जांच करना था. जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आवश्यक होती है. इस दौरान एनडीआरएफ ने एक मॉक ड्रिल किया. जिसमें दिखाया गया कि किसी दुर्घटना के बाद यात्रियों को कैसे बचाया जा सकता है. इस ड्रिल में रेलवे कर्मचारियों एवं स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने भी भाग लिया व एनडीआरएफ के साथ मिलकर काम किया. मॉक ड्रिल में विशेष रूप से समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा एवं एनडीआरएफ टीम के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. एडीआरएम ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन एवं यात्री सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित करना था. इस ड्रिल के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों को यह समझने में मदद मिली कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कैसे काम करना है. मॉक ड्रिल का आयोजन साल में दो बार होता है. इस बार सहरसा जंक्शन का चयन किया गया था. मॉक ड्रिल का आयोजन पूरी तरह से सफल रहा. जहां थोड़ी कमियां हुई उसे दूर किया जाएगा. इसके अलावा सहरसा में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पहले से मौजूद है. समय-समय पर इसके उपकरण की जांच भी की जाती है. वहीं मॉक ड्रिल के आयोजन पर रेलवे एवं एनडीआरएफ टीम के सभी काउंटर लगाए गए थे. जिससे हर काउंटर पर आपदा के समय दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को पूरी तरफ से उपचार मिल सके. मौके पर सीनियर डीएसओ रितेश कुमार, सीनियर डीईएन 3 उत्कर्ष कुमार के अलावा सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा, मंडल रेल चिकित्सा पदाधिकारी सहरसा डॉ अनिल कुमार, समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, सीनियर डीएमई कैरिज एंड वैगन, सीनियर डीईई जी, सीनियर डीईई टी, आरडी एवं मंडल के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………………………… जनसेवा एक्सप्रेस से गिरा यात्री, गंभीर रूप से घायल सहरसा सहरसा जंक्शन से अमृतसर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान सहरसा के तिवारी टोला निवासी 60 वर्षीय राजू साह के रूप में हुई है. घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल यात्री का दाहिना पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जानकारी अनुसार शुक्रवार को जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से अमृतसर के लिए खुल रही थी. तभी एक यात्री राजू साह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. जिससे वह नीचे गिर गया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायल यात्री सहरसा से सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version