विशेष राज्य की बात बन गया जुमला -डॉ तारानंद

विशेष राज्य की बात बन गया जुमला -डॉ तारानंद

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 5:54 PM

विशेष राज्य का दर्जा व आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन महिषी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के निर्देश के आलोक में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने व विकास के लिए अतिरिक्त पैकेज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुखिया नजमूल होदा की अगुवाई में दर्जनों पार्टी नेता व कार्यकर्त्ताओं ने तारा स्थान से पैदल मार्च करते प्रखंड कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा ने कहा कि वर्ष 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड राज्य की स्थापना की गयी. झारखंड के अलग होने से राज्य का खनिज संपदा व पर्यटन से होने वाली आमदनी भी जाती रही. बिहार देश का सर्वाधिक पिछड़ा राज्य बन गया. लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी चुनावी सभाओं में विशेष राज्य की बात करते थकते नहीं थे. सत्ता पर काबिज होने के बाद यह भी जुमला बन गया. कांग्रेस विशेष राज्य के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने को कृत संकल्पित है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश झा ने कहा कि पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य को लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रहे. सत्ता लोलुपता ने उनकी आंख पर पट्टी बांध दी है. कांग्रेस इन मौका परस्तों को आईना दिखाता रहेगा. धरना को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया नईम उद्दीन, प्रो अशोक कुमार झा, माणिक चंद्र झा सहित अन्य ने भी संबोधित करते मोदी व नीतीश के क्रिया कलापों की निंदा की. मौके पर मधुकांत चौधरी, जवाहर चौधरी, मनोज मिश्र, बैजनाथ झा, दिवाकांत गिरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version