जगधात्री पूजा को लेकर पथरा गांव में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

जगधात्री पूजा को लेकर पथरा गांव में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:44 PM
an image

कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए बांका विधायक बाराहाट. प्रखंड के पथरा गांव में आयोजित जगधात्री पूजा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बांका विधायक रामनारायण मंडल भी शामिल हुए. कलश शोभा यात्रा में राम दरबार व भगवान शंकर का रूप धारण किए कलाकार ग्रामीणों के मुख्य आकर्षण का केंद्र थे. कलश शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर पहुंची. जहां पर पवित्र सरोवर से कलश पात्र में महिलाओं ने जल भरकर यात्रा में भक्ति के धुन पर नाचते गाते पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करायी गयी. शनिवार को ही कलश स्थापना भी की गयी. देर शाम तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा. जानकारी हो कि गांव में जगधात्री पूजा को लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं. जिनमें ग्रामीणों के अलावा कई स्थानीय युवा भी अपने भूमिका निभाते हैं. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष साह, मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार सिंह, मनराज मंडल, घनश्याम मंडल, रवि नंदन मंडल, बमशंकर मंडल, परशुराम पंडित, दशरथ पंडित सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version