बजरंगबली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
11 कुमारी कन्याओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 11 सौतारी भरना सिलेठ में नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दर्जनों कुमारी कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर से निकलकर गांव के विभिन्न जगहों का भ्रमण करते वापस मंदिर पहुंची. जहां संतों द्वारा वैदिक उच्चारण के साथ प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद संतों द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बजरंगबली प्रतिमा स्थापित व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार साह ने बताया कि सिलेठ भरना स्थित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. जिसको लेकर 11 कुमारी कन्याओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें यहां के महिला, पुरूष, युवाओं का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है