तीन दिवसीय कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के तहत हर वर्ष आयोजित होनेवाली कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन रविवार से होगा.
सहरसा. मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के तहत हर वर्ष आयोजित होनेवाली कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन रविवार से होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेटर टूर्नामेंट में छह जिलों की टीमें भाग ले रही है. मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा कि स्व कमल नारायण झा समाज के आधार स्तंभ थे. उन्हीं की स्मृति स्वरूप यह टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष होता है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का समापन 31 दिसंबर को होगा. प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ स्टेडियम मैदान में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है