12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज छर्रा पट्टी के लिए 216 फीट कांवर के साथ कांवरिये होंगे रवाना

र शाम मैया जागरण का होगा आयोजन, शुक्रवार को होगी कांवर पदयात्रा की शुरुआत

देर शाम मैया जागरण का होगा आयोजन, शुक्रवार को होगी कांवर पदयात्रा की शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट कांठो स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर प्रांगण में भादो मास के दूसरे रविवार को 216 फीट कांवर से लाये गंगाजल से बाबा मटेश्वर का जलाभिषेक किया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज कांवर को गाजे बाजे के साथ हजारों कांवरिया मुंगेर के छर्रा पट्टी के लिए रवाना होंगे. जहां देर शाम भक्ति जागरण का आयोजन होगा. जिसके बाद शुक्रवार को 216 फीट कंवर पदयात्रा की विधिवत शुरुआत होगी. इधर तैयारी को लेकर सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय के मैदान पर भव्य पंडाल गया है. कांवर को तैयार करने में सुल्तानगंज के दर्जनों कारीगर दिन – रात लगे रहे. इस बार कांवर पर 12 ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ अयोध्या का राम मंदिर की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावे मटेश्वर धाम का अद्भुत शिवलिंग, बाबा बासुकीनाथ मंदिर, भारत माता की मूर्ति सहित अन्य देवी – देवताओं की प्रतिकृति बनायी जा रही है. इस बार कांवर पदयात्रा को लेकर जिले विभिन्न इलाकों में हर्ष का माहौल है. कांवर को रंग – बिरंगे लाइट से सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इधर बुधवार को मटेश्वर धाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण यादव ने बाबा मंदिर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बाबा मटेश्वर के द्वार से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कांवर यात्रा निकाली जा रही है.जो अदभुत है. एक सितंबर को पहुंचेगा मटेश्वर धाम मंदिर 216 फीट कांवर पदयात्रा कमेटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को मुंगेर के छर्रापट्टी से स्नान कर जल लेकर इस यात्रा की शुरूआत होगी. जो एक सितंबर को विभिन्न मार्गों से चलकर बाबा मटेश्वर में जलार्पण के साथ संपन्न होगी. लाखों की लागत से निर्माणाधीन 216 फीट कांवर पदयात्रा श्रावणी मटेश्वर महोत्सव के मौके पर हर वर्ष निकाली जाती है. प्रबंधन कमेटी ने बताया कि इस मौके पर भक्ति संगीत का भव्य आयोजन किया गया है. नामचीन कलाकारों का समागम श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. सदस्यों ने बताया कि गंगा घाट से खगड़िया होते हुए कांवर यात्रा मानसी में रात्रि विश्राम करेगी. मानसी से अगले दिन बदला घाट, धमारा घाट के मां कात्यायनी मंदिर के रास्ते 31 अगस्त को कांवर यात्रा सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेगी. सिमरी बख्तियारपुर में बोलबम सेवा समिति के द्वारा भव्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि 216 फीट के कांवर के आगमन के मौके पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य जागरण का आयोजन हो रहा है. जिसमे मशहूर गायिका इशरत जहां अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही कोलकाता के भास्कर ग्रुप झांकी के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. साथ-साथ गायक शुभम भास्कर भी अपनी प्रस्तुति दे बमों को झूमने पर मजबूर करेंगे. वहीं कटिहार के सिप्पू एंड ग्रुप के म्यूजिशियन भी उपस्थित हो कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे. उन्होंने कहा कि शिविर में समिति की ओर से शरबत, चाय, दवा की व्यवस्था रहेगी. यहां रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालु कांवर के साथ सुबह बाबा मटेश्वर धाम के लिए प्रस्थान कर बाबा मटेश्वर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. वहीं शाम में मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें