कर्पूरी ठाकुर गरीब गुरबों के लिए थे साक्षात भगवान : मंत्री
जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जदयू ने मनायी 101वीं जयंती सहरसा. जनता दल यूनाइटेड द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा के कहरा कुटी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने की. इस अवसर पर मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि स्व कर्पूरी गरीब गुरबों के लिए साक्षात भगवान थे. वे हमेशा समाज के भलाई के लिए ईमानदार प्रयास करते रहे. जो लोग समाज के मुख्य धारा से कटे हुए थे. उनको सामाजिक व राजनीतिक धारा में लाने के लिए दिन रात प्रयास करते रहे. दुर्भाग्य से उनका सपना अधूरा रह गया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके संजोये सपने के महत्ता को समझा व न्याय के साथ सब के उत्थान के लिए काम करना शुरु किया. आज सामाजिक विभेद कहीं नहीं देखने को मिल रहा है. सब लोग सौहार्द के साथ रह रहे हैं. कर्पूरी जी की सोच को आज आत्मसात करने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाज के बहुत बड़े चिंतक थे. उच्च विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा की अनिवार्यता को समाप्त कर गरीबों के बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया. अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव ने कहा कि स्व कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़े समाज के लिए एक अवतार थे. जिन्होंने एक लंबा संघर्ष इन वर्गों के सामाजिक, राजनीति विकास के लिए की. आज उनको आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. मौके पर आनंदी प्रसाद मेहता, प्रो सुनील कुमार, प्रो बिंदु कुमार निराला, देवेंद्र देव, प्रह्लाद रमण, पवन अग्रवाल, प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह, अबू बकर उर्फ मुन्ना जी, अक्षय झा, जय सिंह, पप्पू झा, दिनेश पासवान, शमशाद आलम, मो मुस्तफा, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, रंजना गुप्ता, अंजली देवी, जितेंद्र कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08 – श्रद्धा सुमन अर्पित करते मंत्री व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है