राज्यव्यापी आह्वान पर कातिबों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध
राज्यव्यापी आह्वान पर कातिबों ने काला बिल्ला लगा जताया विरोध
सरकार द्वारा प्रस्तावित पेपरलेस रजिस्ट्री में भागीदारी की कर रहे हैं मांग सिमरी बख्तियारपुर. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर सिमरी बख्तियारपुर दस्तावेज नवीस संघ ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कातिबों ने नारेबाजी करते अपनी मांगे का समर्थन किया. मौके पर संघ सचिव हरेराम यादव ने कहा कि सरकार रजिस्ट्री को पेपरलेस करने जा रही है. इस प्रकिया का हम विरोध नहीं कर रहे हैं. वह पेपरलेस करें लेकिन इस प्रकिया में हमलोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि हमलोगों वर्षों से कार्य कर रहे हैं. हमलोगों को सरकार परीक्षा लेकर योग्यता के आधार पर लाइसेंस दिया है. अब पेपरलेस प्रक्रिया में भी हमलोगों को शामिल करें. तभी हमलोग विरोध बंद करेंगे. मौके पर अध्यक्ष आनंदी कुमार, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण नंदन सिन्हा, नरेश प्रसाद, फुल कुमार, आशुतोष लाभ, नागेश्वर शर्मा, तारनी प्रसाद यादव, दिलीप यादव, मो. ईसा, शिवकुमार नोनीया, लाला प्रसाद, राधाकांत राय, सुजीत कुमार, कुंदन कुमार रवि सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है