11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल मैदान में आज से शुरू होगा खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार

पटेल मैदान में आज से शुरू होगा खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार

खादी वस्त्रों एवं बिहार निर्मित सामानों के लगेंगे स्टॉल, रोजगार के मिलेंगे नए अवसर सहरसा . बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निरंतर उद्योग मेला के माध्यम से बिहार से जुड़े हुए खादी एवं अन्य उद्यमियों को बढ़ावा देने का सतत प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में मंगलवार से राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार लगाया जा रहा है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा किया जाएगा. यह मेला 17 से 29 दिसंबर तक चलेगा. 13 दिनों तक चलने वाले इस मेले में पूरे राज्य की एक सौ से अधिक खादी व ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेगी. खादी संस्थानों के अलावा हैंडलूम, हथकरघा, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जीविका के योजनाओं के तहत अपना उद्योग चला रहे उद्यमियों को भी मेला में अपनी सामग्रियों को प्रदर्शित करने व बेचने का अवसर प्रदान किया गया है. उद्यमी बाजार में जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को भी अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सभी लाभुकों को सूचित कर दिया गया है. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस राज्य स्तरीय मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले सहित पूरे राज्य में खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के साथ खादी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का है. मेले से होने वाले लाभ से भी लोगों को अवगत कराते रोजगार के नए अवसर की जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें