अपहृत युवक हुआ बरामद
बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव से अपहृत एक युवक दिवाकर कुमार को बुधवार की अहले सुबह स्टेशन के समीप से एसपी द्वारा गठित टीम ने संदिग्ध अवस्था में बरामद कर लिया.
कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव से अपहृत एक युवक दिवाकर कुमार को बुधवार की अहले सुबह स्टेशन के समीप से एसपी द्वारा गठित टीम ने संदिग्ध अवस्था में बरामद कर लिया. घटना का सही उद्भेदन के लिए पुलिस टीम अभी भी लगी हुई है. जिससे इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो सके. मालूम हो कि मंगलवार को ही अपहृत दिवाकर कुमार की मां रुबी देवी ने अपने पुत्र की एक साज़िश के तहत अपहरण कर लेने की शिकायत की थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर रात भर कार्रवाई करते बुधवार अहले सुबह स्टेशन के समीप से बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है