Loading election data...

10 दिन बाद नाबालिग अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से 10 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग को बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनारस से बरामद करते महिला अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:19 PM

कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव से 10 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग को बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनारस से बरामद करते महिला अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि 10 दिन पूर्व चैनपुर की एक नाबालिग लड़की को महिषी गांव के ही उसकी एक सहेली बहला फुसलाकर भगा ले गयी थी. काफी खोजबीन के बाद नाबालिग लड़की का सुराग नहीं मिलने पर गायब लड़की के परिजनों ने स्थानीय बनगांव थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद बनगांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बनारस से अपहृत नाबालिग सहित अपहर्ता को बरामद कर लिया. इस संबंध में बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि नाबालिग को 164 के लिए बयान भेजा जा रहा है. नशेड़ी पति ने महिला के साथ की मारपीट बनमा ईटहरी. ठढ़िया गांव में एक महिला के साथ उनके पति द्वारा नशे की हालत में मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़िता ठढ़िया वार्ड 7 निवासी रजिदा खातून ने थाने में आवेदन देकर कहा कि मेरे पति मो इरशाद 4 अगस्त की रात्रि में नशे में आकर मेरे साथ बगैर किसी वजह के गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. मारपीट को लेकर जब हमने मां अमीना खातून को बताया और वह आयी तो जब परिवारजनों को समझाने का प्रयास किया तो हमारी मां के साथ भी मेरा पति बांस के टुकड़े से मारपीट पर उतारू हो गया. किसी तरह भागकर मेरी मां ने अपनी जान बचायी. घर की हालात को देख जब अपनी मां की घर जाने लगे तो रास्ते में मेरे पति मो इरशाद, मो इसराइल, मो रहमान, शुकराना व इब्राना खातून आगे से घेर कर मारपीट करने लगा. उनके परिजन कह रहे थे कि इसे जान से ही मार दो. ग्रामीण जब बचाने के लिए पहुंचे तो उसे भी गाली-गलौज करने लगा. घटना की सूचना थाना पहुंचकर दी तो पुलिस ने कहा कि पहले इलाज करवायें. जिसके बाद सोनवर्षाराज पीएचसी में इलाज के लिए परिजनों के साथ पहुंची. पीड़िता ने बताया कि ग्रामीण पंचायत के कारण हमें थाना आने नहीं दिया जाता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस को भेज जांच करवा रहे हैं. कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version