ढ़ाई महीने बाद अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
ढ़ाई महीने बाद अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
पतरघट पस्तपार पुलिस ने रविवार को पस्तपार बाजार से घटना के ढ़ाई महीने बाद एक अपहृत लड़की को भगाये जाने के मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अपहृत लड़की को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. पस्तपार प्रभारी पंकज यादव ने बताया कि धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती निवासी इंद्रदेव यादव ने अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाये जाने के मामले में दिए आवेदन के अनुसार इंद्रदेव यादव उर्फ संतोष यादव ग्राम सिसई अगवानपुर एवं कुंदन यादव ग्राम दुम्मा नंदलाली को नामजद कर सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नामजद आरोपी कुंदन यादव को पस्तपार बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की बात बतायी. जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत चार जख्मी सौरबाजार. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं. जिसका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार दोपहर सौरबाजार नगर पंचायत की है. एक पक्ष की मधुलता रानी ने बताया कि पड़ोस के ही दशरथ गुप्ता, अनिल गुप्ता, सीताराम गुप्ता और रामचंद्र गुप्ता ने मेरे घर पर लाठी डंडा से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की है. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा भी इन सभी पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है