किन्नर समाज ने किया काली मंदिर का निर्माण
दीपावली के दिन मैया जागरण का आयोजन किया जायेगा.
दीपावली के दिन होगी मूर्ति की स्थापना प्रतिनिधि, सौरबाजार एक तरफ समाज के लोग किन्नर को समाज से बहिष्कृत कर उसे अलग बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार उसे भी समाज का हिस्सा बताकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर उसे भी अपना हक और अधिकार दिलाना चाहती है. किन्नर समाज भी आम नागरिक के साथ मिलकर रहना चाहते हैं. बैजनाथपुर में किन्नर समाज के लोगों द्वारा काली मंदिर का निर्माण कराया गया है. जहां दीपावली के दिन मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. यहां इस समाज के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग अपना घर बनाकर रह रहे हैं और अपना काम काज कर रहे हैं. विगत कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने भी यहां आकर इस लोगों का हालचाल जानने के साथ-साथ उसे भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया था. यहां रह रही किन्नर समाज की गुरू मां के नाम से प्रसिद्ध पल्लवी किन्नर ने बताया कि मां काली हमलोगों की कुल देवता हैं. इसलिए हम सभी ने मिलकर माता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा किया है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा दीपावली के दिन होना है. इस दिन कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया जायेगा. दीपावली के दिन मैया जागरण का आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे और अंतिम दिन भजन सम्राट पलटू दास द्वारा धार्मिक प्रवचन किया जायेगा. इस अवसर पर एक विशाल भंडारा का भी आयोजन रखा गया है. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कार्यक्रम को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दी गयी है, जिसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में बैजनाथपुर समेत आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है