26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेंड यूनियन का होगा विरोध प्रदर्शन

डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल है

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:07 PM
an image

सहरसा संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेंड यूनियन के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर चेतावनी रैली आयोजित करने को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय सम्मेलन सीपीआई पार्टी कार्यालय में किसान नेता विजय कुमार यादव के अध्यक्षा में हुई. किसान सभा राज्य कमिटी सदस्य गणेश प्रसाद सुमन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है. यह सरकार मुट्ठी भर पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. श्रम कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है. किसान विरोधी काले कानून को वापस करने के लिए 750 से अधिक किसानों ने शहादत दिया. आज पुनः वैसे बड़े आंदोलन का उन्होंने शंखनाद किया. भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर फेल है. पूरे देश में धर्म को राजनीति से जोड़कर देश में नफरत की बीज बो रहे हैं. पूरे देश में पुलिसिया दमन जारी है. बिहार में शराब के नाम पर आम लोगों को बली का बकरा बनाया जा रहा है. सीटू के प्रांतीय संयुक्त सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि 1990 से जो सरकार रही है वह सरकार मजदूर के अधिकार को खत्म करने कि दिशा में काम कर रही है. लेकिन 2014 के बाद जब से भाजपा आरएसएस देश की सत्ता पर काबिज हुए तब से काफी तेजी से मजदूर हितैषी कानून खत्म कर दिया. मजदूरों ने जो अपनी संघर्ष एवं शहादत के बल पर आठ घंटे काम करने सहित मजदूर पक्षीय कानून बनाया. लेकिन जब से भाजपा आरएसएस सरकार बना तब से हमला जारी है. कार्यक्रम को एटक जिला मंत्री प्रभुलाल दास, इंटक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, ऐक्टू के कुंदन कुमार यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर सीटू जिला मंत्री नसीम उद्दीन, दुखी शर्मा, कुलानंद कुमार, नसीम मिस्त्री, एटक भवेश यादव, शंकर कुमार, उमेश चौधरी, सीटू के मो असलम, सिकेंद्र साह, मो सलाम, मो संजार, अब्दुल सत्तार, मो अली, गोविंद शर्मा, अनिलाल यादव, राजदीप कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version