Loading election data...

देश की महात्वाकांक्षी योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान निधि का क़िस्त जारी करने का लाइव प्रसारण दिखाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 7:14 PM

कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान निधि का क़िस्त जारी करने का लाइव प्रसारण दिखाया प्रतिनिधि, सत्तरकटैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त वाराणसी व उत्तरप्रदेश से जारी किया गया. जिसका लाइव प्रसारण बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर के द्वारा दिखाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंडन भारती कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुणिमा कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में सह निदेशक अनुसंधान डॉ डी के महतो, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ नित्यानंद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव सिंह, वैज्ञानिक डाॅ सुनीता पासवान, डाॅ पंकज कुमार राय, अमित शेखर सहित कुल 187 कृषकों ने भाग लिया. प्राचार्य ने बताया कि पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की महात्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं. यह योजना किसानों के जीवन को आसान व कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुई है. डाॅ डी के महतो ने बताया कि अब किसान पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. अगर आप एक भूमि धारक किसान हैं तो आप आसानी से घर बैठे इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. डाॅ नित्यानंद ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को साल में छह हजार रूपये तीन किस्तों के माध्यम से 4 महीने के अंतराल में उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं. यह योजना देश की जानी-मानी योजनाओं में से एक है. जिसका प्रमुख उद्देश्य किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाना एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. जिससे किसान फसल उगाने के लिए प्रेरित हो. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत देश की प्रमुख आधारशिला कृषि है. सरकार द्वारा इस बार 9.26 करोड़ लाभार्थियों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 17वीं किस्त ट्रांसफर की गयी. ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि अभी तक जिन किसानों ने अपनी बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू नहीं करवाया है तो वह जल्द से जल्द अपने बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू करवा लें. क्योंकि जिन किसानों की बैंक अकाउंट में डीबीटी चालू नहीं होगी, उनको 17वीं किस्त का लाभ नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version