ईद पर किशोर कुमार ने दी मुबारकबाद, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी

By Dipankar Shriwastaw | March 31, 2025 5:50 PM

शहर के प्रमुख ईदगाहों व मस्जिदों का किया दौरा, सहरसा . ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने सोमवार को नगर निगम के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों का दौरा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान उन्होंने सामाजिक समरसता व भाईचारे का संदेश दिया. किशोर कुमार ने सर्वप्रथम शहर की प्रमुख बड़ी ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा कर रहे लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने रिफ्यूजी कॉलोनी ईदगाह, ईस्लामिया चौक एवं फकीर टोला स्थित मस्जिदों में जाकर धार्मिक नेताओं व स्थानीय निवासियों से बातचीत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार प्यार, भाईचारे एवं सद्भाव का संदेश देता है. हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहें. उन्होंने कहा कि त्योहारों का मूल उद्देश्य समाज में खुशहाली व एकता स्थापित करना है. स्थानीय निवासियों ने किशोर कुमार के इस पहल की सराहना करते इसे सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम बताया. ईस्लामिया चौक निवासी मो शकील ने कहा कि किशोर कुमार हर वर्ष ईद पर उनके बीच आते हैं एवं खुशियों में शामिल होते हैं. किशोर कुमार ने सभी से ईद के पावन पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है