आज सुबह 9 बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी कुंभ मेला स्पेशल
आज सुबह 9 बजे सहरसा जंक्शन से खुलेगी कुंभ मेला स्पेशल
19 जनवरी को प्रयागराज से सहरसा के लिए खुलेगी मेला स्पेशल सहरसा. रेलवे द्वारा महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है. इसके तहत सहरसा जंक्शन सहित 8 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. वहीं शनिवार को सहरसा जंक्शन से पहली बार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन खुलेगी. गाड़ी संख्या 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी को सहरसा से सुबह 9 बजे खुलकर 2.45 बजे पटना, 7.40 बजे डीडीयू, रात्रि 11 .10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर शाम 7 बजे प्रयागराज, अगले दिन 12.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे. वहीं गाड़ी संख्या 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी को सहरसा से सुबह 9 बजे खुलकर दोपहर 2.45 बजे पटना, शाम 7.40 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 3 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे. जबकि गाड़ी संख्या 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी को सहरसा से सुबह 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 3.10 बजे डीडीयू, शाम 6.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 9 फरवरी को भिण्ड से सुबह 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 1.40 डीडीयू, शाम 5.25 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रात्रि 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे …………………………………………………………………………………. 20 जनवरी को मंडल संसदीय समिति बैठक प्रस्तावित सहरसा. समस्तीपुर रेल मंडल की मंडल संसदीय समिति की पहली बैठक आगामी 20 जनवरी को हो सकती है. इसके लिए रेल मंडल में तैयारियां की जा रही है. बता दें कि नये लोकसभा गठन के बाद यह मंडल स्तरीय संसदीय समिति की पहली बैठक होगी. जिसमें रेल मंडल के सांसद अपने-अपने क्षेत्र योजनाओं के विकास की रूप रेखा तय करेंगे. बैठक में खगड़िया लोकसभा सांसद राजेश वर्मा, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव के शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है