करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी
हिमाचल प्रदेश के एक होटल में करता था मजदूरी बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के महारस गांव के एक 27 वर्षीय मजदूर की हिमाचल प्रदेश में बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध ने मृतक के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि उनका 27 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रामपुर घाट स्थित एक होटल में मजदूरी करता था. मंगलवार की देर रात्रि होटल में आलू उबालने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उनके छोटा भाई रंजीत कुमार शर्मा पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मालूम हो कि मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पत्नी संजू देवी व मां इंदुला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी संजू देवी, माता इंदुला देवी, पिता दिनेश शर्मा व दो भाई एवं चार बहन को छोड़ गया है. उसकी मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है