उचित इलाज के अभाव में गंभीर बीमारी से ग्रसित मजदूर की मौत

उचित इलाज के अभाव में गंभीर बीमारी से ग्रसित मजदूर की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:33 PM
an image

प्रतिनिधि, सौरबाजार गंभीर बीमारी से ग्रसित एक मजदूर की मौत उचित इलाज के अभाव में हो गयी है. घटना प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित भगवानपुर गांव की है. जहां महीनों से बीमार चल रहे 45 वर्षीय सुधीर शर्मा ने शनिवार की अहले सुबह दम तोड़ दिया. मृतक परिवार का एक मात्र कमाउ सदस्य था. जिसके विगत एक वर्ष से बीमार रहने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गयी थी. साथ हीं इलाज के लिए कई रिश्तेदारों और ग्रामीणों से लिया गया कर्ज अब उनकी विधवा पत्नी और बच्चे के लिए अलग परेशानी है. गंभीर बीमारी से ग्रसित सुधीर शर्मा का इलाज भी आर्थिक तंगी के कारण सही तरीके से नहीं हो पाया. सरकार भले ही हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कह रही है, लेकिन आज भी गरीब निसहाय परिवार के लोगों को अच्छे अस्पताल में जगह नहीं मिल पाती है और उचित इलाज के अभाव में दम तोड देते हैं. मृतक को कोई जमीन भी नहीं है. वह सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन में घर बनाकर किसी तरह गुजारा करता था. जिसके बासगीत पर्चा के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते दुनिया से अलविदा हो गया. सूचना पर शनिवार को सरपंच श्रवण पोद्दार, पंच राजकिशोर यादव समेत कई ग्रामीण और गणमान्य लोगों ने पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुधीर काफी मिलनसार और मेहनती था. सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को उचित सहायता मिलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version