बिजली करेंट से विद्यालय में काम कर रहे मजदूर की मौत
बिजली करेंट से विद्यालय में काम कर रहे मजदूर की मौत
सौरबाजार . विद्यालय परिसर में काम कर रहे एक मजदूर की मौत बिजली करेंट लगने के कारण हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत स्थित मध्य विद्यालय अर्रहा में सोमवार सुबह घटित हुई. जानकारी अनुसार अर्रहा गांव निवासी देवो साह के 26 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने का ठेका लिया था. जिस काम में वह सोमवार को सुबह से ही लगा था. कुछ देर काम करने के बाद कार्यस्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि घटना विद्यालय खुलने से पहले सुबह में ही घटित हुई है. जिसके कारण उस समय विद्यालय का कोई शिक्षक, कर्मी या छात्र उस समय यहां मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार विद्यालय के छत पर चढ़ने वाले सीढ़ी के पास बिजली का नंगा तार था. जिसका करंट लोहे की सीढ़ी में प्रवाहित होने लगा एवं करंट लगने से मौत हुई है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं मजदूरी कर अपना व अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण करता था. घटना की सूचना पर सौरबाजार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. गिरफ्तारी की मांग सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव निवासी सुगिया देवी पति रामप्रसाद तांती ने एसपी को आवेदन देकर 192/24 के आरोपी अभियुक्त मिथलेश तांती व मनीष तांती सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग की है. देसी शराब बनाने के उपकरण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने का उपकरण सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया है एवं अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया. मारपीट में दो जख्मी सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के तुलसियाही निवासी धीरेंद्र राम एवं शत्रुघ्न राम के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें एक जख्मी हो गया. जख्मी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इंस्पेक्टर निवास को मिला बिहरा थानाध्यक्ष का प्रभार सत्तरकटैया . बिहरा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह बिहरा थानाध्यक्ष दयानंद कुमार का तबादला कर दिया गया है. वहीं इंस्पेक्टर निवास कुमार को बिहरा थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर रोकथाम, शराब कारोबारियों पर शिकंजा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है