14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेशिया दक्षिण पूर्व एशिया की 28वीं सबसे उंची चोटी पर लक्ष्मी करेगी चढ़ाई

मलेशिया दक्षिण पूर्व एशिया की 28वीं सबसे उंची चोटी पर लक्ष्मी करेगी चढ़ाई

आरके सिन्हा के अवसर ट्रस्ट ने दी लक्ष्मी के सपनों को दी उड़ान सहरसा . जिले के बनगांंव की बेटी लक्ष्मी झा मलेशिया के माउंट किनाबालु बोर्नियो व मलेशिया के सबसे उंचे पर्वत पर चढ़ाई करने के लिए दिल्ली से रवाना हुई. जहां लक्ष्मी झा 4095 मीटर पर चढ़ाई करेगी. यह पृथ्वी पर एक द्वीप की तीसरी सबसे उंची चोटी है. जो दक्षिण पूर्व एशिया की 28वीं सबसे उंची चोटी व दुनिया का 20वांं सबसे प्रमुख पर्वत है. ऐसा करने वाली लक्ष्मी भारत की पहली पर्वतारोही है. उनकी इस यात्रा की सारी व्यवस्था हर बार की तरह आरके सिन्हा कर रहे हैं. मालूम हो कि दो फरवरी 1997 को एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुईं लक्ष्मी झा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वह पर्वतारोहण की दुनिया में जाना पहचाना नाम हो गयी है. उन्होंने अनेक अवसरों पर ना सिर्फ अपना बल्कि देश का गौरव बढ़ाया है. लक्ष्मी झा के सपनों को पंख तब लगे जब 2019 में किसी परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ आरके सिन्हा से हुई. लक्ष्मी झा की इच्छा बचपन से ही पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर बनाने की थी. लेकिन अर्थाभाव के कारण वह अपनी इच्छा को दबाये बैठी थी. डॉ सिन्हा अपने कई कारोबार के अलावा अवसर ट्रस्ट भी चलाते हैं. जिसमें गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई के अलावा उनके रहने खाने की मुफ्त व्यवस्था रहती है. डॉ सिन्हा ने लक्ष्मी के सपनों को पंख दिया. उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित नेहरू इंस्टीट्यूट से लक्ष्मी के प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई व उसका सारा खर्च उठाया. उसी वर्ष सोलो बेस कैम्प पर तिरंगा झंडा फहराकर लक्ष्मी ने अपने हिम्मत एवं हौसले का लोहा मनवा लिया. ऐसा करने वाली वह बिहार की पहली पर्वतारोही बनी. नतीजतन उन्हें विद्यापति पर्व समारोह के दौरान मिथिला के सबसे बड़े साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ सिन्हा की प्रेरणा से लक्ष्मी झा ने वर्ष 2023 में दक्षिण अफ्रीका की सबसे उंची चोटी किलिमंजारो पर्वत पर महिलाओं में सबसे कम समय 41 घंटा में पहुंंचने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. उसी वर्ष तुर्की की सबसे उंची चोटी अरारत पहुंंचने वाली भारत की पहली पर्वतारोही बनी. वर्ष 2023 में ही लद्दाख की मेंटोक चोटी पर लक्ष्मी ने तिरंगा फहराया. लक्ष्मी के इस प्रयास में हर बार आरके सिन्हा ने ना सिर्फ आर्थिक मदद दी बल्कि हर तरह से सहयोग किया. लक्ष्मी अपनी कामयाबी का श्रेय डॉ आरके सिन्हा को देती हैं. वह कहती हैं कि जिस ईश्वर ने बचपन में उनके सिर से पिता का साया हटा लिया था. अब वही ईश्वर इसके लिए सिन्हा जी को भेज दिया है. फोटो – सहरसा 02 – लक्ष्मी झा को विदा करते डॉ आरके सिंह व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें