गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सरडीहा गांव के समीप से हुआ बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 6:11 PM

सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सरडीहा गांव के समीप से हुआ बरामद सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया थाना पुलिस के सहयोग से सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सरडीहा गांव के समीप से एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक और एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. इस संबंध में सोमवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार सहरसा पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में सोमवार की अहले सुबह चार बजे गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, बख्तियारपुर के अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार सहित कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. जिसके बाद छापेमारी की गयी. सरडीहा गांव के समीप एक गिट्टी लदे ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लूबी 59 सी 6251 को जाते देखा, जिसे रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से अपनी गाड़ी भगाने लगा. जिसे टीम के पदाधिकारी द्वारा आगे से घेरते हुए ट्रक के चालक और उसके साथ एक कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक पर गिट्टी के नीचे छुपा के रखे गये ब्लैक डॉट कंपनी की 225 कार्टून विदेशी शराब जो कुल 2025 लीटर बरामद किया गया. पूछताछ में चालक ने अपना परिचय भागलपुर जिले के पीरपैंती गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र वशिष्ठ यादव के रूप में दिया और साथ में गिरफ्तार तस्कर सरोजा पंचायत के कोपड़िया टोला निवासी स्व घेघाई यादव का पुत्र प्रमोद यादव बताया. उन्होंने बताया कि इस शराब के कारोबार में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. जिसकी गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार किए गये चालक और कारोबारी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन , थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version