26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर आम लोगों सहित विभिन्न दलों के नेताओं को रिजल्ट आने का है इंतजार

आज आयेगा परिणाम, एग्जिट पोल से कहीं खुशी तो कहीं गम का बना है माहौल

आज आयेगा परिणाम, एग्जिट पोल से कहीं खुशी तो कहीं गम का बना है माहौल सहरसा . जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तृतीय चरण में सात मई को ही मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया था. उसके बाद आम लोगों सहित सभी राजनीतिक दलों को चार जून मंगलवार को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार था. जो लगभग एक महीने इंतजार के बाद सभी दलों में आज होने वाली मतगणना व इसके परिणाम पर नजर टिकी है. आम लोग जहां मतगणना के परिणाम जानने को उत्सुक हैं. वहीं जारी एग्जिट पोल को देखते कुछ राजनीतिक दलों में घबराहट तो, किसी राजनीतिक दलों में खुशी देखी जा रही है. वहीं इन सबसे इतर जिला प्रशासन स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की अंतिम तैयारी में जुटी है. मंगलवार की सुबह से ही सभी मतगणना कर्मचारियों को योगदान का निर्देश दिया गया है. जबकि कर्मियों को मतगणना के लिए सोमवार को रिहर्सल भी कराया गया. जिससे मंगलवार को मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई कर्मियों को ना हो. वहीं मधेपुरा लोकसभा के लिए मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित बीएनएमयू कैंपस में मतगणना होगी तो, खगड़िया लोकसभा के लिए खगड़िया जिला मुख्यालय में मतगणना होगी. जहां सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. इन मतगणना केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयारी की गयी है. जहां विधानसभा वार मतगणना का कार्य संपन्न होगा. वहीं मतगणना से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित महागठबंधन कार्यालय एवं भाजपा कार्यालय में सोमवार को पूरी तरह खामोशी छायी रही. किसी भी छोटे व बडे नेताओं का यहां आवाजाही नहीं दिखा. दो लोकसभा के लिए हुआ है मतदान जिले के मतदाताओं ने दो लोकसभा के लिए अपना मतदान किया है. इनमें मधेपुरा लोकसभा के लिए जिले के तीन विधानसभा सहरसा, महिषी व सोनवर्षा विधानसभा के लोगों ने मतदान किया है. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के मतदाताओं ने खगडिया लोकसभा के लिए अपना मतदान किया है. मधेपुरा लोकसभा के लिए 10 लाख से अधिक मतदाता थे. जबकि खगड़िया लोकसभा के लिए जिले के तीन लाख से अधिक मतदाता थे. अब जबकि मतगणना मंगलवार को होना है. इसको लेकर सभी जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है. लगभग सभी घरों सहित सभी राजनीतिक दलों में सोमवार का पूरा दिन चर्चाओं में गुजरा. लगभग 57 प्रतिशत हुआ है मतदान तृतीय चरण के तहत जिले में मधेपुरा एवं खगडिया लोकसभा के लिए मतदान हुआ था. इनमें मधेपुरा लोकसभा में 56.75 प्रतिशत एवं खगड़िया लोकसभा में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ. जो पिछले 2019 लोकसभा चुनाव से कम है. जबकि इस बार मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के तहत सोनवर्षा विधानसभा में 55. 49 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 1 लाख 78 हजार 79 मतदाताओं ने अपना मतदान किया. जिसमें पुरुष 49.75 प्रतिशत व महिला 61.64 प्रतिशत ने मतदान किया. सहरसा विधानसभा में सबसे अधिक 59.32 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 2 लाख 24 हजार 173 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 56.91 प्रतिशत पुरुष एवं 61.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. साथ ही तृतीय लिंग का 12.5 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं महिषी विधानसभा में 55.45 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 1 लाख 71 हजार 131 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 50.36 प्रतिशत पुरुष व 60.81 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि खगडिया लोकसभा के तहत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 2 लाख 59 हजार मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 51.43 प्रतिशत पुरूष व 62.29 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. मतगणना को लेकर की गयी तैयारी जिले में दो लोकसभा के लिए मतदान किया गया. जिसमें जिले के तीन विधानसभा सहरसा, महिषी एवं सोनवर्षा विधानसभा के मतदाता मधेपुरा लोकसभा के लिए मतदान किया. जबकि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के मतदाता खगड़िया लोकसभा के लिए अपना मतदान किया. मधेपुरा लोकसभा के लिए मंगलवार को मधेपुरा में होने वाली मतगणना को लेकर जिले के तीन विधानसभा सहरसा, महिषी एवं सोनवर्षा विधानसभा के लिए जिले के चयनित कर्मियों को संबंधित विधानसभा के एआरओ के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना कार्य में विभिन्न दायित्वों के लिए चयनित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. खगडिया लोकसभा के तहत आने वाले सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के मार्गदर्शन में सिमरी बख्तियारपुर में प्रशिक्षण दिया गया. मधेपुरा लोकसभा के तहत आने वाले सहरसा विधानसभा के लिए चयनित लगभग 41 से अधिक कर्मियों को एआरओ सह सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया. वहीं महीषी विधानसभा के लिए चयनित लगभग 39 कर्मियों को एआरओ सह अपर समाहर्ता ज्योति कुमार के मार्गदर्शन में समाहरणालय सभागार में गहन प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं सोनवर्षा विधानसभा के लिए चयनित लगभग 35 कर्मियों को एआरओ सह डीसीएलआर सदर ललित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया. फोटो – सहरसा 01- महागठबंधन का संयुक्त कार्यालय फोटो – सहरसा 02- भाजपा जिला कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें