सदन में विधान पार्षद ने उठाया रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा

सदन में विधान पार्षद ने उठाया रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:31 PM

सहरसा . जिला मुख्यालय स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह सदन में उठाया. उन्होंने शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाते कहा कि बिना शिक्षक के पढ़ाई कैसे हो रही है. रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के मामले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्र द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि यह विद्यालय प्रतिनियोजन से संचालित होगी. सरकार के निर्देश के बावजूद वर्तमान में शिक्षक प्रतिनियुक्त नहीं हैं. इस कारण पढ़ाई बाधित है. विभागीय मंत्री ने सदन में जवाब दिया कि रूपवती कन्या उच्च विद्यालय सहरसा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की उप शाखा के रूप में कार्य कर रही है. यह विद्यालय विभागीय स्तर पर स्थापित नहीं की गयी है. इस विद्यालय में कोई पद स्वीकृत नहीं है. सरकार ने माना कि पूर्व में इस विद्यालय में शिक्षक का प्रतिनियोजन से चल रहा था. साथ ही वर्ष 2023 में सभी शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक लगाने के कारण इस विद्यालय में वर्तमान में कोई भी शिक्षक प्रतिनियुक्त नहीं है. विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सैकड़ों छात्राओं के भविष्य का सवाल उठ रहा है. सरकार को सहानुभूति पूर्वक निर्णय देना चाहिए. विभागीय मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय की आवश्यकता का आकलन करते शीघ्र ही प्रतिनियुक्ति पर निर्णय लिया जाएगा. सरकार के पास विद्यालय की स्थापना का कोई लेखा-जोखा नहीं है. लेकिन छात्राएं पढ़ रही हैं एवं पास हो रही है. दूसरी ओर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय जर्जर अवस्था में है एवं पूरब बाजार कन्या उच्च विद्यालय के पास अपना भवन नहीं है. विधान परिषद ने आरोप लगाया कि सरकार सहरसा को उपेक्षित करती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version