आकाशवाणी एफएम रेडियो ट्रांसमीटर चालू कराने को लेकर सांसद ने पीएम को भेजा पत्र

संसदीय क्षेत्र सहरसा में आकाशवाणी एफएम रेडियो ट्रांसमीटर 10 किलोवाट की शुरुआत को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:30 PM

प्रतिनिधि, सहरसा. संसदीय क्षेत्र सहरसा में आकाशवाणी एफएम रेडियो ट्रांसमीटर 10 किलोवाट की शुरुआत को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने कहा कि इस एफएम रेडियो स्टेशन का शिलान्यास इस वर्ष 19 जनवरी को उनके द्वारा ही किया गया था. अभी तक सहरसा में इस एफएम रेडियो के संचालन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, जबकि सहरसा बिहार राज्य का सबसे पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र है. यहां एफएम रेडियो शुरू होता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को किसानों से संबंधित कार्यक्रम एवं जानकारी सुनने के साथ मौसम की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह एफएम रेडियो स्टेशन सहरसा के आसपास के दर्जनों जिलों को कवर करेगा. उन्होंने आग्रह किया कि सहरसा में 10 किलोवाट एफएम रेडियो के संचालन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वे संबंधित विभाग को तत्काल आदेश जारी करें तो यहां के लोगों का कल्याण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version