शत प्रतिशत विदेशी निवेश के विरोध में एलआईसी कार्यालय कर्मियों ने किया प्रदर्शन
शत प्रतिशत विदेशी निवेश के विरोध में एलआईसी कार्यालय कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सहरसा . बीमा क्षेत्र में शत प्रतिशत विदेशी निवेश के विरोध में मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर जिला शाखा के आधार सचिव मानिक चंद्र झा के नेतृत्व में सरकार के एफडीआई 74 प्रतिशत से शत प्रतिशत करने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की. बेगूसराय मंडल के महामंत्री मो परवेज आलम एवं संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने नई भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने की मांग करते कहा कि इन मांगों पर जल्द से जल्द अमल नहीं किया गया तो सभी हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने उनकी यूनियन एआईआईईए को तत्काल प्रभाव से मान्यता देने की मांग की. प्रदर्शन में जावेद नेहाल, मो हदीस,प्रमोद कुमार, दीपक कुमार झा, असीम धर, विश्वबंधु, बेनी माधव, शिवम कुमार सिंह, सुशांत कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है