20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के तहखाने में छिपा कर रखा शराब बरामद

ट्रक के तहखाने में छिपा कर रखा शराब बरामद

865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में मिली सफलता सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग के किनारे क्षेत्र के लगमा पुल के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक के तहखाने में रखे करीब 865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की. जबकि पुलिस को देख भाग रहे ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब को लेकर थाना में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद सोनवर्षा थाना पुलिस व जिला डीआईओ की टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी करने के दौरान पुल के समीप पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक खडी थी. जो पुलिस को देख भाग रहे चालक नवादा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पीरपैंती गांव निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गाडी के अंदर अवैध शराब की बात बताते हुए कहा कि दुमका से शराब लेकर आया था. चालक सहित गाडी को थाना लाया गया. जहां गाडी के केबिन के पीछे बने तहखाने में छुपा कर रखे गये रॉयल स्टैग का 375 एमएल का 926 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 813 बोतल व 750 एमएल का 96 बोतल, मेकडोबेल नंबर वन का 750 एमएल का 196 बोतल व ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल का 80 बोतल करीब 865 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब के बाद क्षेत्र के शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है. बरामद अवैध शराब व गिरफ्तार चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अवैध शराब तस्कर के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, एएसआई राजेश यादव, दृष्टि पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें