Bihar Police: स्कॉर्पियो सवार शराब माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, एसडीपीओ ने किया बड़ा खुलासा
Bihar Police: सहरसा में पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन लेते हुए 576 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जब पुलिस की टीम ने शराब माफियाओं को रुकने को कहा तो उन्होंने फायरिंग की.
Bihar Police: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस पर स्कॉर्पियो सवार शराब माफिया ने गाड़ी का पीछा करने के दौरान गोली चला दी. पुलिस भी जवाबी फायरिंग कर स्कार्पियो के टायर में गोलीमार गाड़ी को रोकने में सफल रही. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर शराब माफिया भागने में सफल रहा. इस गाड़ी से 576 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया.
एसडीपीओ ने क्या बताया
बुधवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर शराब बरामद करने के संबंध में जानकारी साझा किया है. उन्होंने बताया कि सोनवर्षा राज थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि एक स्कॉर्पियो से अवैध समान ले जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना के बाद एसआई बलदेव राम और एसआई सुधीर कुमार पुलिस बलों के साथ रंगिनिया चौक के समीप नाकेबंदी कर गाड़ी जांच करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो सवार पुलिस जांच टीम को चकमा देकर गाड़ी लेकर भागने लगा.
फायरिंग कर भागना चाह रहा था शराब माफिया
पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी से भाग रहे स्कॉर्पियो का पीछा करने लगी. इस दौरान आगे- आगे स्कॉर्पियो भाग रही थी पीछे – पीछे पुलिस गाड़ी स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी. स्कॉर्पियो चालक रानीबाग नहर रोड के रास्ते बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के घोरदौर गांव की ओर चल गया. ईटहरी पुलिस ने आगे से बनमा में नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद बीच से ही स्कार्पियो चालक गाड़ी घुमा कर फिर एनएच 107 पर आ गया. इस दौरान स्कॉर्पियो जब पहाड़पुर के निकट पहुंची तो पुलिस पहाड़पुर के समीप ओवरटेक कर गाड़ी रोकना चाही तो स्कार्पियो में बैठे शराब माफिया ने पुलिस पर गोली चलाते हुए आगे बढ़ गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर स्कॉर्पियो के टायर में गोली मार दी. जिसके बाद अंत में स्कॉर्पियो लेकर शराब माफिया पहाड़पुर खोरातार पुल के आगे साह टोला रोड में स्कार्पियो लेकर घुस गया.आगे रास्ता बंद रहने की वजह से स्कॉर्पियो लेकर भागने में असमर्थ होने पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त किया. वही पुलिस ने जब गाड़ी की छानबीन की तो गाड़ी से अलग- अलग ब्रांड के 375 एमएल का कुल 24 कार्टून में करीब 216 लीटर यानि 576 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. गाड़ी में लगे नंबर प्लेट के अलावे दो अन्य अलग – अलग नंबर प्लेट मिला.पुलिस सभी नंबर का जांच कर शराब माफिया का पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में 69 लीटर विदेशी शराब के साथ ट्रैक्टर जब्त, पुलिस को चकमा देकर भागे तस्कर