शराब लदी बाइक लेकर भागा शराब तस्कर रविवार को हुआ गिरफ्तार
शराब लदी बाइक लेकर भागा शराब तस्कर रविवार को हुआ गिरफ्तार
सलखुआ . पुलिस की घेराबंदी से भागे शराब तस्कर को धनछड़ गांव में रविवार को सलखुआ पुलिस ने गुप्त सूचना पर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर छिपे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. खगड़िया जिला के धनछड़ निवासी रुदल चौधरी सलखुआ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा घेराबंदी में शराब लदी एक बाइक छोड़ फरार हो गया था. थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर आरोपी शराब तस्कर रुदल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है