19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित योग करने वालों का हो जाता है जीवन रूपांतरित

नियमित योग करने वालों का हो जाता है जीवन रूपांतरित

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ का योग महोत्सव आज, तैयारी पूरी सहरसा .अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के दर्जनों जगहों सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को धूमधाम से योग दिवस मनाने की तैयारी की जा चुकी है. विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों सहित महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग के विभिन्न आसन व उससे मिलने वाले लाभ की जानकारी सहित प्रशिक्षित किया जायेगा. इनके अलावे दर्जनों सार्वजनिक जगहों पर भी इस अवसर पर वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिला मुख्यालय स्थित पटेल मैदान में पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को योग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सुबह पांच बजे से आठ बजे तक प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जायेगा. पतंजलि योग केंद्र के प्रशिक्षक चंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि आज भारत के योग विज्ञान को दुनियां के दो सौ देशों ने स्वीकार किया है. स्वामी रामदेव महाराज व पूज्य आचार्य बालकृष्ण महाराज ने योग को गुफाओं व ग्रन्थों से निकालकर घर-घर तक पहुंंचाया है. आज हजारों रिसर्च पेपर योग से मिलने वाले लाभों पर प्रकाशित हो चुके हैं. आज प्रमाणित हो चुका है कि योग-प्राणायाम को नियमित रूप से करने वाले का जीवन रूपांतरित हो जाता है. शारीरिक एवं मानसिक रोगों का जड़-मूल से निवारण हो जाता है. बीपी डायबिटीज, हृदय रोग, गैस, कब्ज, मोटापा, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द से लेकर लकवा, तनाव-डिप्रेशन, माइग्रेन व दौरे से पीड़ित रोगियों को लाभ मिला है. इस योग-विद्या की निशुल्क दीक्षा प्राप्त करने के लिए सपरिवार भाग लें. उन्होंने कहा कि योग के साथ भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा व घरेलु उपचार के नुस्खे भी बताये जायेंगे. भारत के गौरव को बढ़ाने के लिए 21 जून को योग महोत्सव पटेल मैदान में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि योग शिविर में निर्धारित सफेद वस्त्रों में ही भाग लें. अपने साथ चादर व पानी की बोतल अवश्य रखें. शिविर में समय से पूर्व पहुंंचें. फोटो – सहरसा 04 – आयोजन स्थल पटेल मैदान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें