सड़क पर गाड़ी खड़ी कर होती है लोडिंग-अनलोडिंग, होती है परेशानी

सड़क पर गाड़ी खड़ी कर होती है लोडिंग-अनलोडिंग, होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:23 PM

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि़, सौरबाजार बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर सौरबाजार में अनाज व्यवसायी द्वारा बीच सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर लोडिंग और अनलोडिंग किए जाने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां लगभग एक दर्जन से अधिक अनाज व्यवसायी हैं. जिसके कारण रोज दर्जनों ट्रक द्वारा लोडिंग और अनलोडिंग सड़क पर की जाती है. कई बार इस वजह से यहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. वाहन चालकों या राहगीरों द्वारा साइड करने के लिए कहे जाने पर ये लोग पूरी तरह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. स्थानीय सौरबाजार थाना के बगल में रहने और इस समस्या पर रोज इसकी नजर जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इनलोगों पर न तो कोई कार्रवाई की जाती है और न हीं इन्हें हिदायत दी जाती है. स्थानीय लोगों ने यहां सड़क पर ट्रक लोडिंग अनलोडिंग करने पर रोक लगाने के साथ-साथ सौरबाजार में संचालित अनाज व्यापारियों के लाइसेंस और तराजू-बटखारा की जांच कर बिना लाइसेंस और माप तौल विभाग से सत्यापन कराए तराजू बटखारा का उपयोग करने वाले व्यापारियों और दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे भोले-भाले उपभोक्ता ठगी के शिकार से बच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version