शहर में नवरात्रि के दौरान अंधेरे में डूबे मुहल्ले, असुरक्षा से परेशान लोग
शहर में नवरात्रि के दौरान अंधेरे में डूबे मुहल्ले, असुरक्षा से परेशान लोग
शहर की कई मुख्य सड़कों पर छाया रहता है अंधेरा सहरसा. नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान नगर निगम की अधिकांश मुहल्ले व मुख्य सड़क अंधेरे में डूबा हुआ है. श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए मंदिरों और पंडालों में जाते हैं तो श्रद्धालुओं को गली मुहल्लों में अंधेरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अंधेरे के कारण धार्मिक कार्यक्रमों में खलल पड़ रही है. बल्कि लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. शहर के मुख्य मार्गों और प्रमुख चौकों पर स्ट्रीट लाइटों का न होना या खराब होना शहरवासियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है. अंधेरे में मुहल्ले और मुख्य मार्ग शहर के कई प्रमुख इलाकों जैसे महावीर चाैक, समाहरणालय रोड, नया बाजार, गंगजला, रिफ्यूजी चौक, गांधी पथ, कचहरी रोड और कोशी रोड की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर वहां लाइटें लगायी ही नहीं गयी हैं. शाम ढलते ही ये इलाके अंधकार में डूब जाते हैं. जिसके कारण विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नवरात्रि के अवसर पर शहर में भक्तों की भीड़ बढ़ती है. ऐसे में अंधेरे की समस्या और भी गंभीर हो जाती है. सक्रिय हो जाते हैं असामाजिक तत्व शाम होते ही इन क्षेत्रों में चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है. पूर्व में भी अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. कुछ दिन पहले ही अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक महिला श्रद्धालु से चेन छिनतई की घटना हुई है. शहर के अंधेरे इलाकों में असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं से छीना-झपटी, मोबाइल चोरी और बाइक चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. हाईमास्ट लैंप और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति खराब शहर के कई प्रमुख चौकों जैसे महावीर चौक, कचहरी चौक, समाहरणालय चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, रिफ्यूजी चौक पर लगा हाई मास्ट लाइट भी खराब है. शहर के महत्वपूर्ण चौराहे भी अंधेरे में डूबे हुए हैं. इन स्थानों पर लाइट का न होना नगर निगम की उदासीनता को दिखाता है. हाई मास्ट लाइट के खराब होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. समाहरणालय सड़क रहता है अंधेरे में डूबा जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क अंधेरे में डूबी रहती है. इस सड़क से जिले के आला अधिकारियों की आवाजाही रहती है. लेकिन अंधेरे में डूबी सड़क पर ध्यान नहीं जाता है. समाहरणालय सड़क होकर लोग पुलिस लाइन, मंडल कारा, पर्यटन स्थल मत्स्यगंधा झील, सदर अस्पताल आते जाते हैं. समाहरणालय के मुख्य गेट के पास लगास हाई मास्ट लाइट महीनों से खराब है. लोगों ने बताया कि जब जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण सड़क अंधेरे में डूबी है व जिले के आला अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं तो शहर के दूसरे इलाकों पर कौन ध्यान देगा. लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इन हाई मास्ट लाइट की मरम्मत नहीं की गयी है. जिसके कारण ये इलाका असुरक्षित हो गया है. नगर निगम द्वारा इस समस्या पर कोई कार्रवाई न किए जाने से लोगों में नाराजगी है. नगर निगम के अधिकारियों को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. शहरवासियों व श्रद्धालुओं ने प्रशासन से नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मद्देनजर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने और जहां लाइट नहीं लगी है, वहां लाइटें लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व और भी ज्यादा सक्रिय हो जायेंगे. नवरात्रि के दौरान शहर में रात भर जागरण, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है. श्रद्धालु देर रात तक मंदिर और पंडालों में पूजा-अर्चना करने जाते हैं. ऐसे में अंधेरे में श्रद्धालुओं का आना-जाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. अंधेरे में न केवल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है. शाम होते ग्राहक हो जाते हैं कम स्थानीय व्यापारियों का भी कहना है कि त्योहार के सीजन में अंधेरे के कारण शाम होते ही उनके ग्राहक कम हो जाते हैं. लोग दुकानों तक पहुंचने से भी कतराते हैं. जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. प्रशासन अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं करता है तो आने वाले दिनों में शहर में अपराध और असुरक्षा की घटनाएं और बढ़ सकती हैं. सुरक्षा के उपायों की मांग शहरवासियों व व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाये और जहां लाइट नहीं है, वहां नयी लाइटें लगायी जाये. साथ ही नवरात्रि के दौरान विशेष पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की जा रही है. ताकि चोर-उचक्कों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया पोल पर लगी खराब लाइट की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी लाइट को दुरूस्त कर सभी सड़कों को रौशन कर दिया जायेगा. -उमर हयात गुड्डू, उप महापौर, नगर निगम, सहरसा फोटो – सहरसा 08 – समाहरणालय के सामने खराब हाई मास्ट लाइट फोटो – सहरसा 09 – बिजली पोल पर लगा खराब वैपर लाइट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है