कोसी क्षेत्र के पहले एफएम रेडियो के लोगो का लोकार्पण आज
भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के योजना अंतर्गत शीघ्र ही कोसी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में रेडियो ईस्ट एन वेस्ट का प्रसारण आरंभ किया जायेगा.
सहरसा. भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के योजना अंतर्गत शीघ्र ही कोसी प्रमंडल के मुख्यालय सहरसा में रेडियो ईस्ट एन वेस्ट का प्रसारण आरंभ किया जायेगा. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन, पटना द्वारा संचालित उक्त रेडियो एफएम 88.4 पर सुना जा सकेगा. इस बाबत फाउंडेशन के पीआरओ अभय मनोज ने जानकारी देते हुए कहा कि रेडियो ईस्ट एन वेस्ट के लोगो का लोकार्पण शहर के पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के सभागार में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है