कोपरिया स्टेशन पर खराब हुई मशीन, यात्रियों ने बिना टिकट की यात्रा

कोपरिया स्टेशन पर खराब हुई मशीन, यात्रियों ने बिना टिकट की यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 6:34 PM
an image

बंद पड़ा रहा रेलवे टिकट का काउंटर सलखुआ. सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया रेलवे स्टेशन में साधारण टिकट काटने की मशीन खराब हो जाने से रविवार को यात्री काफी परेशान रहे. साधारण, सवारी व एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में यात्रियों ने बिना टिकट ही यात्रा की. इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हुआ. स्टेशन मास्टर ने बताया कि मशीन खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. इसे जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा. इधर यात्रियों ने कहा कि टिकट काटने वाली मशीन में आयी खराबी से बिना टिकट यात्रा करने पर यात्री विवश हो रहे हैं. सलखुआ इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक विकास भारती ने बताया मैं परिवार लेकर घर जाने के लिए इंटरसिटी पकड़ने स्टेशन गया तो बताया गया कि मशीन खराब है. अगले स्टेशन पर टिकट ले लेंगे. लेकिन अगला स्टेशन बदला घाट पर ट्रेन एक मिनट ही रुकी. जिस कारण परिवार छोड़ टिकट नहीं ले सका. डरते-डरते मानसी पहुंच गया, वहा टिकट लिया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोपरिया स्टेशन पर ऑन ड्यूटी एसएस ने बताया कि रात दो बजे से ही मशीन में खराबी आ गयी है. जिसकी सूचना उच्चाधिकारी को दे दी गयी है.व्य वस्था वाणिज्य विभाग को करना है, हमलोग तो ट्रेन चलाने में व्यस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version