जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

खड़का तेलवा सरकार भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 7:24 PM

खड़का तेलवा सरकार भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन प्रतिनिधि, नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत स्थित श्रम संसाधन विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. जैसे बिहार शताब्दी योजना जिसके तहत 18 से 65 वर्ष से कम आयु के स्वभाविक मृत्यु वाले आश्रित को 50 हजार रुपए का लाभ, प्रदेश के बाहर मृतक मजदूर को 2 लाख रुपए, असंगठित क्षेत्र के दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपए सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहायता के अलावे बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित 16 कल्याणकारी योजनाएं, मातृत्व लाभ में 90 दिनों की न्यूनतम मजदूरी, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नकद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपए, साइकिल क्रय सहायता, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मति अनुदान योजना, लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, विकलांग पेंशन योजना, दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता मृत्यु लाभ, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार पूर्वक बताया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने की. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार, मुखिया अनिता सिंह, सरपंच हीरेन्द्र मिश्र सहित अन्य मौजूद थे. नगदी, जेवरात व मोबाइल सामानों की चोरी सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 25 निवासी उपेंद्र पोद्दार की पत्नी मीणा देवी ने अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर नगदी, जेवरात व मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि मंगलवार की रात जन्माष्टमी पर्व पर पूजा अर्चना के बाद पूरा परिवार खाना खाकर सोने चली गई. बुधवार सुबह जब नींद खुली तो अपना मोबाइल ढूंढना शुरू की तो नहीं मिला. उसके बाद बाहर जाकर देखा तो उनका पर्स जिसमें 25 हजार रुपया, एक सोने का चेन और उनका दूसरा मोबाइल रखा था वह बाहर फेंका हुआ था. उसके बाद अपने बेटे और बहू को जगाकर घटना की सूचना दी. उसके बाद बेटे ने डायल 112 पर फोन कर घटना की बात बताई. डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते सदर थाना में आवेदन देने को कहा. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version