जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:19 PM

मुरादपुर पंचायत सरकार भवन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन प्रतिनिधि, नवहट्टा ग्राम पंचायत मुरादपुर पंचायत भवन मे श्रम संसाधन विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. जैसे बिहार शताब्दी योजना जिसके तहत 18 से 65 वर्ष से कम आयु के स्वभाविक मृत्यु वाले आश्रित को 50 हजार रुपए का लाभ, प्रदेश के बाहर मृतक मजदूर को 2 लाख रुपए, असंगठित क्षेत्र के दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपए सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहायता के अलावे बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित 16 कल्याणकारी योजनाएं मातृत्व लाभ में 90 दिनों की न्यूनतम मजदूरी, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, नकद पुरस्कार, विवाह के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपए, साइकिल क्रय सहायता, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मति अनुदान योजना, लाभार्थी को चिकित्सा सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, विकलांग पेंशन योजना, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता मृत्यु लाभ, वार्षिक वस्त्र सहायता योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार पूर्वक बताया गया. शिविर में मुखिया राहुल झा की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार, श्रम प्रर्वतक पदाधिकारी रवि प्रकाश, कार्यपालक सहायक प्रभास कुमार, कौशल ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुमन कुमार, गोरख साह, सत्यनारायण मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण की उपस्थिती मे कई लेबर कार्ड का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version