कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मधेपुरा ने सहरसा को 51 रनों से किया पराजित

मैन ऑफ द सीरीज को कौशल विकास मिशन कि ओर से 21 सौ रूपया दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:26 PM

सहरसा मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया. फाइनल मैच का टॉस मधेपुरा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ वकील नरेश मोहन झा, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी संरक्षक मंतोष कमल, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी सचिव शशि भूषण यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा एवं मैच रेफरी विश्वनाथ दास द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया. जिसमें मधेपुरा कि टीम ने कप्तान नवीन कुमार की अगुवाई में टाॅस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मधेपुरा की ओर से मो एहसास 89 रन बनाकर नोट आउट रहे. वहीं जवाब में सहरसा की टीम कप्तान रौशन कुमार की अगुवाई में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी. सहरसा की ओर से प्रिंस कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. मेन ऑफ द मैच 45 रनों के साथ साथ चार विकेट लेने वाले अयान को दिया गया एवं मेन ऑफ द सीरीज मो एहसान को दिया गया. एंपायर के रूप में विश्वनाथ जी एवं शुभम् कुमार, कमेंटेटर के रूप में मिस्टर कुमार एवं भावेश कुमार, स्कोरर के रूप में सुभम झा एवं आशीष रंजन उर्फ कुकु का योगदान सराहनीय रहा. मैच में दोनों टीमों की ओर से सिक्स एवं फोर लगाने वाले खिलाड़ियों को प्रत्येक सिक्स एवं फोर पर आजाद युवा विचार मंच के शैलेश कुमार झा की तरफ से 101 व 51 रुपया दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज को कौशल विकास मिशन कि ओर से 21 सौ रूपया दिया गया. विजेता टीम को वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश मोहन झा की ओर से 11 सौ रुपया प्रदान किया गया एवं वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से विकेट लेने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 500 रुपया का पुरस्कार प्रदान किया गया. विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद उप चेयरमैन धीरेंद्र यादव, मुख्य अतिथि लाजवंती झा, अधिवक्ता नरेश मोहन झा, पूर्व सैनिक संघ जिलाध्यक्ष प्रवीण झा, सहरसा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव बादल बनर्जी, संरक्षक मंतोष कमल, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव शशि भूषण यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, संचालक आनंद झा, संयोजक मनोरंजन सिंह, कुश्ती संघ सचिव हरेंद्र नारायण सिंह, रोटी बैंक के रौशन मिश्रा, शिक्षक विकास भारती, प्रणव प्रेम ने सम्मिलित रूप से कप प्रदान किया. बीते वर्ष 2024 को यादगार बनाने के लिए मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट एवं फैंसी मैच ग्यारह ओवरों का कराया गया. फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी एवं आजाद स्पोर्ट्स क्लब के बीच जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया. जिसमें विजेता फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी एवं उपविजेता आजाद स्पोर्ट्स क्लब रहा. वहीं कोचिंग एकादश एवं गली क्रिकेट के बीच फैंसी मैच का आयोजन शानदार रहा. जिसमें कोचिंग एकादश ने जीत दर्ज की. मौके पर जिला परिषद उप चेयरमैन धीरेंद्र यादव ने मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के इस आयोजन को यादगार बताते खेल भावना को जीवन में लाने की बात कही. वहीं कोचिंग एकादश के कप्तान जेकेजे सर एवं कश्यप जी ने दर्शकों को संबोधित करते जीवन में खेल की तरह एकता का भाव लाने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version