मधेपुरा की टीम ने 41 रनों से जीता मैच
प्रखंड क्षेत्र के पुराना हाई स्कूल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ सेमीफाइनल मैच
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के पुराना हाई स्कूल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट कप प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. इसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नूर आलम उर्फ लंबू, समिति सदस्य सुधांशु शेखर, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने फीता काटकर किया. वहीं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. पूर्व मुखिया अवधेश यादव ने कहा कि हम खेल के प्रति काफी सजग रहते हैं. यहां वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. खेल को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच मुबारकपुर बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया. जहां मधेपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 270 बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुबारकपुर की टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 229 रन बना सकी. इससे मधेपुरा टीम ने 41 रन से मैच जीत लिया. मौके पर पंसस प्रतिनिधि सुनील शर्मा, विपुल सिंह, एलजेपी आर प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक आनंद उर्फ अभिनंदन, लक्ष्मण शर्मा, शंभु यादव, रिंकू कुमार रमण, ओमप्रकाश मुन्ना, धीरेंद्र कुमार सोनी व उदघोषक राकेश कुमार खत्री, बिंदु शेखर, राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है