आवास योजना को लेकर महादलितों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आवास योजना को लेकर महादलितों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:42 PM
an image

सलखुआ. सरकार आवास विहीन परिवारों को आवास योजना का लाभ देने के लिए सर्वे करा रही है. जिससे इसका सही लाभ उचित लोगों को मिल सके. वहीं दूसरी ओर सर्वे में महादलित को दरकिनार करने व पैसे के लेन देन का मामला सामने आने लगा है. ताजा मामला सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत के महादलित टोला हरिनसारी गांव से सामने आया है. मंगलवार को दर्जनों महादलित महिला, पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंच इसके विरोध में प्रदर्शन किया एवं न्याय के लिए बीडीओ को आवेदन दिया. आवेदन में कहा कि आवास सहायक हम महादलितों के बस्ती में नहीं जा रहे हैं. कहने पर बिचौलिया से बात करने को कहते हैं. आवास सहायक एवं बिचौलिया नाम जोड़ने के बदले पैसे की मांग करता है. हरिनसरी महादलित टोला निवासी विकास मित्र रिंकी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने आवास सहायक पर महादलित टोला नहीं जाने एवं पीएम आवास में नाम जोड़ने के लिए पैसा मांगने का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आवेदन देकर बीडीओ से शिकायत की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. अनिल सादा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में कोपरिया पंचायत के वार्ड संख्या छह हरिनसारी वार्ड 16 हाथरा निवासी जंत्री सादा, सार्जन सादा, अनीता देवी, विभा देवी, रिंकी देवी, रेखा देवी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version