Loading election data...

शंकरपुर नाथमठ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को महंथ ने दिया आवेदन

शंकरपुर नाथमठ की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को महंथ ने दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:52 PM

सिमरी बख्तियारपुर.प्रखंड क्षेत्र की कांठो पंचायत के शंकरपुर गांव स्थित नाथ बाबा ठाकुरबाड़ी की जमीन को ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाथमठ मंदिर न्यास समिति के पुजारी महंथ रुद्रदत्त शुभांकर गीरी ने जिलाधिकारी सहित एसडीओ, सीओ को आवेदन देते नाथमठ ठाकुरबाड़ी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. महंथ ने दिए आवेदन में कहा कि हमारा शाखा मठ शंकरपुर ठाकुरबाड़ी जो नाथमठ ठाकुरबाड़ी के नाम से प्रसिद्ध है. जिसको स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्णरूप से अतिक्रमण कर ठाकुरबाड़ी की जमीन में अपने-अपने तरीके से दुकान, मकान, गोदाम, पशु शेड बनाने के बाद खाली जमीन को भी अपने अपने तरीके से जोत आवाद कर हड़प लिया है. उनके द्वारा कुछ भी बोलने पर अभद्र व्यवहार पर लोग आ जाते हैं. महंथ ने शंकरपुर ठाकुरबाड़ी स्थल का उच्चाधिकारी से निरीक्षण कराते हुए यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करवाने कि गुहार लगायी है.

फोटो – सहरसा 18- नाथ बाबा मंदिर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version