14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले एक महीने से चल रहे महायोगिनी मेला का हुआ समापन

पिछले एक महीने से चल रहे महायोगिनी मेला का हुआ समापन

लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त सहरसा . पिछले एक महीने से जिला मुख्यालय के मत्स्यगंधा परिसर में चल रहे महायोगिनी मेला का रविवार की देर संध्या समापन कर दिया गया. जानकारी देते मेला संवेदक मो.कमरूल, व्यवस्थापक कुमार अमृतराज व कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि पिछले 30 दिनों से संचालित मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. शांतिपूर्ण व भयमुक्त व्यवस्था में लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया. मनोरंजन के लिए आये लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया. इसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला. जिससे लोगों को कठिनाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि महायोगिनी मेला का आयोजन 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक निर्धारित था. निर्धारित समय अनुसार रविवार देर संध्या 10 बजे मेला का विधिवत समापन कर दिया गया. इसकी सूचना झूला मालिक व सभी दुकानदार कर्मी को दे दी गयी. उन्हें सख्त हिदायत दी कि किसी भी परिस्थिति में मेला अवधि का विस्तार नहीं हो सकता है. इसलिए निर्धारित समय पर ही मेला को बंद समझें. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सचिव श्रीरक्त काली चौसठ योगिनी मंदिर न्यास समिति सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा को भी पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्होंने आमलोगों के सहयोग की भी प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें